अगली राष्ट्रीय लोक अदालत2025को आयोजित की जायेगी
राष्ट्रीय लोक अदालत 10 May 2025 मे कोई भी विवाद जो किसी न्यायालय के समक्ष नहीं लाया गया हो और न्यायालय के समक्ष दायर किये जाने की संभावना हो। बशर्ते कि कानून के तहत समझौता योग्य न होने वाले अपराध से संबंधित किसी भी मामले का निपटारा लोक अदालत में नहीं किया जाएगा।